Jal Jeevan Mission project is a very ambitious scheme of the Government of India, the main objective of this scheme is to provide pure water to every house hold through tap connection and to prevent disease caused by drinking impure water.
CINI TATA TRUST
01 October 2021 to 31 December 2023
Jama block (Panchayat – Bhutokodiya, Nachangariya, Bhairopur, Chikaniya, Tengdhowa) 35 villages
Villagers
Functional House hold Tap Connection (FHTC)
Due to continuous meetings in the village by JJM team, awareness has come among the villagers. Earlier people did not want to take water connection but now they are coming to the meeting on their own and collecting charges.
यह कहानी संथाल परगना दुमका जिला जामा प्रखंड के टेंग्धोवा पंचायत के असनबनी गाँव के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से जुडी कहानी है| इस गाँव में लोगों को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था | जल सहिया दीदी महाफुल हेम्ब्रम का कहना था कि मुखिया जी के द्वारा बोला गया है कि एक समिति बनाना है | लेकिन समिति का क्या कार्य है ये नहीं पता था | फिर प्रवाह एवं सिनी टाटा ट्रस्ट जामा की टीम ने जल सहिया दीदी के साथ मिलके बैठक करना शुरू किया| धीरे धीरे ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्य का बैठक में आना शुरू हो गया| इसके बाद जल सहिया दीदी का आत्मविश्वास बढ़ा| फिर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन हो गया| जल जीवन मिशन टीम के द्वारा ग्रामीणों को बारीकी से ग्राम जल एवं स्वछता समिति के कार्य को समझाने बाद ग्राम जल एवं स्वछता समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों में समझ बनी| अब जल सहिया दीदी महाफुल हेम्ब्रम दीदी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का नियमित बैठक करती है | साथ ही साथ VWSC के सभी सदस्यों की उपस्थिति भी बैठक में नियमित रूप रहती है | प्रत्येक माह को तीसरे मंगलवार को VWSC की नियमित बैठक होती है | आज के समय में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति असनबनी सरकार के कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है | साथ ही साथ नाडेप, बांस का कूड़ादान, सोख्ता गढ़हा जैसे सारे कामों को ग्राम जल एवं स्वछता समिति के माध्यम प्रस्ताव पारित कर कराया जाता है| VWSC असनबनी ने अब तक कुल 28 घरों ने 8680 रूपया सम्मान के रूप जमा किया है |
दुमका जिला के जामा प्रखंड के भुटोकोरिया पंचायत के अमझार गाँव में गीता सोरेन नाम की जलसहिया दीदी काम करती है | पहले गीता दीदी VWSC के साथ कोई बैठक नहीं करती थी| Jal Jeevan Missionजामा की टीम के द्वारा फ़ोन करने पर भी फ़ोन नहीं उठाती थी| जिसके कारण उस गाँव की VWSC और गाँव वालों को जल जीवन मिशन के बारे में कुछ भी मालूम नहीं था |
Jal Jeevan Missionटीम जामा के द्वारा अमझार गाँव में प्रधान दीदी की सहायता से जल सहिया दीदी को बैठक में बुलाया गया | एवं बैठक में गाँव वालों के साथ साथ जल सहिया दीदी को भी जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया | साथ ही साथ जल सहिया दीदी को उनकी जिम्मेदारी के बारे में भी बताया गया | एवं अगले बैठक में समय पर आने के लिए बोला गया |
तय दिनांक पर जल सहिया दीदी के बैठक में नही पहुचने पर Jal Jeevan Missionटीम के द्वारा उनके घर पर विजिट किया गया| इसी तरह एक बार नही बल्कि कई बार जल सहिया दीदी के घर में विजिट करके उनके कार्य का दायित्व के बारे में बताया गया| तथा उनके कार्य से उनको मिलने वाले लाभ के बारे में भी उनको बताया गया | तब जाकर आज जल सहिया दीदी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ और आज वह पुरे गाँव के लोगों के साथ ग्राम सभा करती है | लोगों को सम्मान कनेक्शन के बारे में भी समझा चुकी है|
अब उस गाँव के लोगों ने सम्मान कनेक्शन जामा करना शुरू कर दिया है | अभी शुरुआत में उस गाँव में लगभग 07 परिवार ने अपना कनेक्शन शुल्क 2170 रूपया जमा किया है | अब जल सहिया दीदी नियमित बैठक करती है एवंJal Jeevan Missionटीम का फ़ोन भी उठाती है |